अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को बताया मोहरा, कहा-वो हैं दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र । सांसद और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर बड़ा हमला बोला है। अब से कुछ देर पहले हुई सपा मुख्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड हैं, और वो दिल्ली का मोहरा हैं। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरे 10 वर्षों में भाजपा ने कानून व्यवस्था खराब करने का काम किया है। अखिलेश ने कहा कि मेरे पास ऐसी कई फाइलें हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सभी संस्थाओं और निगमों को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को धोखा दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब हम विपक्ष में रहकर सवाल उठाते थे,तो प्रदेश सरकार हमको कहती थी कि करप्शन को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। लेकिन जिस तरह हम सुन रहे हैं कि उनके अपने नेता विधायक ही कह रहे है कि उन्होंने अपने जीवन काल मे ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा, ये सोचने लायक है। अखिलेश ने कहा कि बलिया के मामले को सपा विधायक संग्राम सिंह विधानसभा में मामला उठाया था। 

उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग जिनके पास सम्पर्क और पैसा है वो लोग लखनऊ के सरोजिनी नगर के मामले में खुलासा नहीं होने दे रहे हैं। इसी सरकार में एक आईपीएस कितने दिन फरार रहा,आप सब जानते है,फाइलें भरी पड़ी हैं। 

अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर व्यवस्था को समाजवादी पार्टी कभी स्वीकार नही कर सकती,मैं खुद मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूँ, मेरे कई मित्र सेना में हैं। आप 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की बात करते है तो आप नौजवान को फौज की पक्की नौकरी क्यों नहीं दे सकते। उन्होंने कहा संविधान में आरक्षण मूल भावना है, बीजेपी इसकी मूल भावना से छेड़छाड़ कर रही है। 

कांग्रेस का मोहरा बन गए हैं सपा बहादुर :केशव मौर्य 
अपने ऊपर अखिलेश यादव की तरफ से दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि सपा बहादुर अखिलेश कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं। भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने से बचें, सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। केशव मौर्य ने लिखा-कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment