अंबेडकरनगर, संवाद पत्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद के दौरे पर रहे। वह हेलीकॉप्टर से लगभग 11 बजे कटेहरी पहुंचे। जिसके बाद वह देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय कटेहरी के परिसर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार और ऋण मेले का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार के तहत 2500 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा-भतीजे पहले जब नौकरियां निकलती थी तो वसूली के लिए निकल पड़ते थे। उन्होंने कहा कि अब सरकार निष्पक्ष और पादर्शी तरीके से भर्तियां कर रही है। जिसका सभी लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में एक साथ 60 हजार से ज्यादा पुलिस की भर्ती होगी। जिसमें 20 फीसदी बेटियां होगी, जो सडक़ पर शोहदो का इलाज करेंगी। प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। किसी भी बेईमान और भ्रष्टाचारियों को युवाओं की भावनाओं के साथ खेलने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या का लाभ अंबेडकरनगर जनपद को मिल रहा है। दो एक्सप्रेस-वे अंबेडकरनगर से होकर जा रहे हैं, जिससे औद्योगिक गलियारा बन रहा है। जहां से युवाओं को रोजगार मिलेगा। युवाओं को बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले यह जिला अपराधियों के नाम से जाना जाता था, लेकिन यहां से अब अपराधी खत्म हो चुके हैं। विकास की बात हो रही है। बता दें कि कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव होना है। जिसके लिए मुख्यमंत्री का दौरा अहम माना जा रहा है। देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय कटेहरी में आयोजित रोजगार मेले में 21 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। रोजगार मेले में 46 से अधिक कंपनियां ने प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र वितरित किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कटेहरी उपचुनाव की जिम्मेदारी अपने पास रखी है। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त अयोध्या गौरव दयाल, आईजी अयाध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता, डीएसटीओ अनुपम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जनपद के सभी ईओ, सभी उपजिलाधिकारी, सभी बीडीओ समेत जनपद के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
कटेहरी में बनेगा स्टेडियम : शनिवार को जनपद के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार जनपद में युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराएगी। कटेहरी में इस स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। जिससे यहां के खिलाडिय़ों को लाभ मिलेगा। स्टेडियम के बन जाने के बाद खिलाड़ी बेहतर तरीके से अपने आपको तैयार कर सकेंगे।
2500 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र : मिशन रोजगार के तहत 2500 से ज्यादा युवाओं को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों को 211 करोड़ का ऋण वितरित किया। आयोजित कार्यक्रम में 5100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री 12 बजकर 40 मिनट पर हेलिकॉप्टर से गाजीपुर के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय, मंत्री गिरीश चंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, पूर्व सांसद रितेश पांडेय, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, अशरफपुर किछौछा के नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक अनीता कमल, संजू देवी, त्रिवेणी राम समेत जनपद के कई पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।