अंतिम पंघाल पर एक्शन लेगी IOA, लग सकता है तीन साल का प्रतिबंध…अनुशासनहीनता का है आरोप

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

पेरिस। अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश करके भारतीय महिला  पहलवान अंतिम पंघाल ने भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार कर दिया है। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी है कि पहलवान अंतिम पंघाल को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर सकता है। अंतिम बुधवार को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं। 

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) अगले 1-2 दिनों में अंतिम पंघाल के मामले में कुछ फैसला कर सकते हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अंतिम पंघल बुधवार (7 अगस्त) को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में उतरी थीं। इस मैच में अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था। मुकाबले में येनेप ने अंतिम को 10-0 से शिकस्त दी थी।

भारतीय दल के एक सूत्र ने बताया, उनके (अंतिम के) भारत पहुंचने के बाद इस फैसले की औपचारिक घोषणा की जाएगी।’’ फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में संज्ञान में लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया। एक सूत्र ने कल रात खुलासा किया था, उनकी बहन को दूसरे के नाम का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया।’

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment